Summary of the Book
विरासत में प्रसिद्ध पत्रकार और लेखिका सुधा मेनन माता-पिता के अपनी बेटियों को लिखे निजी और अविस्मरणीय पत्रों का एक दुर्लभ संग्रह प्रस्तुत कर रही हैं। इन पत्रों में व्यापार, कला, फ़िल्म, पाक-कला और खेल की दुनिया के जाने-माने लोग निडरता से जीने, प्रेम करने और बाधाओं पर विजय पाने की अपनी यात्रा के बारे में अपनी बेटियों को बताते हुए उन्हें, और अनायास ही हमें भी, अपने अनुभव और समझदारी सौंप रहे हैं।